विक्षिप्त पिता की कू्ररता, मासूम की मौत

बलरामपुर जिले के ग्राम भोरमार नगरा ग्राम विक्षिप्त पिता द्वारा टांगी से अपने पुत्र व पुत्री के गर्दन में वार मामले में सोमवार की सुबह मासूम पुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.;

Update: 2017-05-03 13:08 GMT


अम्बिकापुर।  गत 25 अप्रैल को बलरामपुर जिले के ग्राम भोरमार नगरा ग्राम विक्षिप्त पिता द्वारा टांगी से अपने पुत्र व पुत्री के गर्दन में वार कर देने के मामले में सोमवार की सुबह मासूम पुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल पुत्री का उपचार अभी भी जारी है। 

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को बलरामपुर जिले के ग्राम पस्ता खरसोता निवासी महेंद्र एक्का अपनी पत्नी मरियम एक्का व पुत्र-पुत्री के साथ उसके मामा मोतीलाल के घर ग्राम नगरा भोरमार गये थे। बताया जा रहा है कि पिता महेंद्र एक्का की पिछले दो साल से मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

वहीं पर महेंद्र एक्का ने क्रूरता की हद पार करते हुये अचानक मोतीलाल के घर रखी टांगी उठाकर 17 माह के मासूम पुत्र अनिकेत एक्का व पुत्री अंगकिता के गर्दन पर जोरदार वार कर दिया था।

दोनों घायलों को रामानुजगंज से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर अस्पताल लाकर दाखिल किया गया था, जहां आज सुबह अनिकेत ने दम तोड़ दिया। 

Tags:    

Similar News