अपराधियों ने रंगदारी का विरोध करने पर ग्रामीण को मारी गोली
बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना के खुटुकपार गांव के निकट अपराधियों ने कल रात रंगदारी का विरोध करने पर एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-05 11:31 GMT
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना के खुटुकपार गांव के निकट अपराधियों ने कल रात रंगदारी का विरोध करने पर एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खुटकपुर गांव निवासी अशोक यादव उर्फ बिडर यादव (48) अवैध रूप से बालू का उत्खनन करने वालों और बालू लदे वाहनों से रंगदारी वसूले जाने का विरोध किया करता था। इसी के कारण अज्ञात अपराधियों ने कल देर रात उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।