अदालत ने दुष्कर्म आरोपी को 10 साल की सज़ा सुनाई
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की एक अदालत ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उसे 10 साल की सज़ा सुनाई है। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 11:02 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की एक अदालत ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उसे 10 साल की सज़ा सुनाई है।
अभियोजन के अनुसार कबीटपुरा कस्बा निवासी नसीम अंसारी द्वारा पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ दोस्ती कर फरवरी 2016 को दुष्कर्म किया गया। जब युवती ने माता पिता को इस संबंध में बताए जाने की तो उसने शादी का भरोसा दिलाया। इसके बाद युवती के घर पर कई बार दुष्कर्म किया गया।
जब आरोपी से युवती ने कहा कि शादी कर लो तो आरोपी मुकर गया। जिससे आहत होकर युवती ने अपने शरीर पर घासलेट छिड़क कर आग लगा ली जिससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री अनीता बाजपाई ने आरोपी नसीम के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर कल यह सजा सुनाई है