दंपति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के चीतापाली के जंगल में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।;

Update: 2019-12-19 17:45 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के चीतापाली के जंगल में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहन सोनी (55) और उसकी पत्नी मुन्नी सोनी (50) ने कल रात चीतापाली के जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया, जिससे पत्नी मुन्नी सोनी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि मोहन को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि सोनी दंपति पिछले कुछ समय से कोरबा के कांशीनगर बस्ती में किराए का मकान लेकर रहते थे। सोनी दंपत्ति लंबे समय तक संतान नहीं होने के कारण निराश हो गए थे, जिसके कारण पति-पत्नी अक्सर संतान सुख के लिए अनेकों प्रकार का यत्न करते आ रहे थे। इसी दौरान मोहन सोनी ने अपने स्वास्थ्य एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते कुछ कर्ज ले लिया था जिसे चुका नहीं पा रहे थे।

इसी के चलते दोनों काफी समय से तनाव में थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल से कीटनाशक दवा की शीशी भी बरामद कर ली है।
 

Full View

Tags:    

Similar News