देश को आईआईटी की उपलब्धियों पर गर्व है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आज कहा कि 21वीं सदी में नवाचार शब्द चर्चा में है और कोई भी समाज जो नवप्रवर्तन नहीं करता है, स्थिर हो जाएगा;
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आज कहा कि 21वीं सदी में नवाचार शब्द चर्चा में है और कोई भी समाज जो नवप्रवर्तन नहीं करता है, स्थिर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्यम के साथ नवाचार, भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने और देश के दीर्घकालिक टिकाऊ, प्रौद्योगिकी नीत आर्थिक विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करने का आधार होगा।
आज जो डिग्री आपको मिली है, ये आपके dedication,commitment का प्रतीक है। याद रखिए कि ये सिर्फ एक पड़ाव भर है, असली चुनौती आपका बाहर इंतज़ार कर रही है: पीएम मोदी pic.twitter.com/0nMuPM8kMk
मोदी यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (आईआईटी-बॉम्बे) के डायमंड जुबली के मौके पर 56 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
LIVE: PM Shri @narendramodi attends 56th annual convocation of @iitbombay in Mumbai. https://t.co/95VuFGjhil
IITs have built #BrandIndia globally. Today they are at the forefront of some of the best startups in India: PM Shri @narendramodi https://t.co/jUAUBwn41D
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत को अब यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप (एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य) की नर्सरी के रूप में देखा जाता है, जिसके लिए देश में इस क्रांति की प्रतिभा का सबसे बड़ा स्रोत आईआईटी है।
यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है। आप में से अनेक साथी ऐसे होंगे जो अभावों से जूझते हुए यहां तक पहुंचे हैं। आपमें अद्भुत क्षमता है, जिसके बेहतर परिणाम भी आपको मिल रहा है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
मोदी ने कहा,"भारत स्टार्टअप के हब के तौर पर विकसित हो रहा है, जो यहां नवाचारों की प्यास दिखाता है.. हमें भारत को नवाचारों और उद्यमों के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य बनाना होगा।"
यहां पहुंचने के लिए आपने बहुत परिश्रम किया है। आप में से अनेक साथी ऐसे होंगे जो अभावों से जूझते हुए यहां तक पहुंचे हैं। आपमें अद्भुत क्षमता है, जिसके बेहतर परिणाम भी आपको मिल रहा है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
Let us affirm that the best ideas will come from Indian laboratories and from Indian students: PM @narendramodi https://t.co/jUAUBwn41D
उन्होंने कहा, "हमें इस पर काम करना होगा.. यह केवल सरकारी प्रयासों के माध्यम से नहीं बल्कि युवाओं द्वारा किया जाएगा .. सर्वोत्तम विचार उनके दिमाग में आते हैं, न कि सरकारी कार्यालयों में।"
Innovations and Enterprise are going to be the foundation stone for making India a developed economy: PM @narendramodi https://t.co/jUAUBwn41D pic.twitter.com/YgVjKoqIIY
उन्होंने युवा आईआईटी स्नातकों से भारत में नवाचार करने की अपील की। उन्होंने मानवता के लिए नवप्रवर्तन- बेहतर कृषि उत्पादकता, जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा, कुपोषण का मुकाबला, प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिवर्तन को कम करने की बात पर जोर दिया।
They were inspired by the IITs and this led to India becoming one of the world’s largest pools of technical manpower: PM @narendramodi pic.twitter.com/3G8t6Yc4yu
मोदी ने विभिन्न श्रेणियों में आईआईटी-बॉम्बे के तीन शीर्ष प्रतिष्ठित छात्रों को गोल्ड मेडल दिया और 43 अन्य को सिल्वर मेडल प्रदान किए।
मोदी ने आईआईटी-बॉम्बे में ऊर्जा विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग और पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, आईआईटी-बॉम्बे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष दिलीप संघवी, आईआईटी-बॉम्बे के निदेशक प्रोफेसर देवांग खाखर और अन्य मौजूद थे।