यात्राओं से देश को कोई लाभ नहीं हो रहा :  कांग्रेस

 कांग्रेस ने विदेश यात्राओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर हमला करते हुए आज कहा कि उनकी ताबड़तोड़ यात्राओं से देश को कोई लाभ नहीं हो रहा है;

Update: 2017-07-04 16:05 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने विदेश यात्राओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर हमला करते हुए आज कहा कि उनकी ताबड़तोड़ यात्राओं से देश को कोई लाभ नहीं हो रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी लगातार विदेश दौरे पर हैं लेकिन उनकी यात्रा से देश को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि  मोदी की विदेश यात्राओं का फिलहाल कहीं कोई लाभ दिखायी नहीं दे रहा है।

माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री अब तक पांच दर्जन से अधिक विदेश यात्राएं कर चुके हैं लेकिन इन यात्राओं से देश की जनता को कोई लाभ मिला है यह नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ टेलीविजन चैनलों पर ही ‘मोदी मोदी’ नारों के साथ प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं को देखा जा रहा है।

इन यात्राओं से देश का कितना फायदा हुअा है यह तो समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल कोई लाभ नजर नहीं आ रहा है। मोदी आज दोपहर इजरायल एवं जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 की बैठक में भाग लेने पांच दिनों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए हैं। इससे पहले पर 25-26 जून को अमेरिका की यात्रा पर गये थे। 
 

Tags:    

Similar News