कांग्रेस हाईकमान विपक्ष का नेता तय करेगा
अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से तय किया कि नेता प्रतिपक्ष का चयन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता का चयन अब कांग्रेस हाईकमान करेगा। राज्य विधानसभा के बजट सत्र की मंगलवार से शुरूआत के एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की आज यहां महत्वपूर्ण बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से तय किया कि नेता प्रतिपक्ष का चयन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में नेता प्रतिपक्ष के चयन की जवाबदारी गांधी और राहुल गांधी को सौंप दी गयी। बैठक में मौजूद रहे माकन ने बताया कि वह यह प्रस्ताव कांग्रेस हाईकमान को पहुंचा देंगे। इसके पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक पौने दो बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रारंभ हुयी और लगभग बीस मिनट में समाप्त हो गयी।
बैठक में विपक्ष के नेता पद के दावेदार अजय सिंह और मुकेश नायक समेत पार्टी विधायक भी मौजूद थे। सत्यदेव कटारे के निधन से खाली हुये इस पद के लिये उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, मुकेश नायक, रामनिवास रावत और महेन्द्र सिंह कालूखेडा के नाम चर्चा में हैं। विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले कांग्रेस नया नेता प्रतिपक्ष चुनने का प्रयास कर रही है।