दिल्ली में सड़कों की हालत जर्जर, जलभराव और गड्ढों के कारण दिल्लीवासी बेहाल

दिल्ली में बारिश तो थम गई है, लेकिन जलभराव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही;

Update: 2024-10-08 08:40 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में बारिश तो थम गई है, लेकिन जलभराव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यहां बिना बारिश के ही सड़क पर जलभराव हो गया, इसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविंद्र यादव ने कहा कि दो-तीन महीने से स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से रास्ते में लंबा जाम लग जाता है और हादसे भी होते हैं।

वहीं, बाइक सवार हेमंत ने कहा कि जलभराव की वजह से उन्हें रास्ता पार करने में लगभग दो से ढाई घंटे लग जाते हैं। जलभराव के कारण यहां जाम लग जाता है, इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या के समाधान के ल‍िए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

दिल्ली के रोहतक रोड का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हर समय हादसे का डर सताता रहता है और लोगों को घंटों समस्या का सामना करना पड़ता है।

ई-रिक्शा चालक ने बताया कि सड़क पर गड्ढे होने से यहां पर गाड़‍ियां भी पलट जाती हैं और लंबा जाम लग जाता है। रोहतक रोड पर हर साल यही समस्या बनी रहती है।

वाहन चालक मुकेश सिंह ने कहा कि रोहतक रोड की हालत काफी खराब है। इसकी वजह से लंबा जाम लग जाता है। रास्ते में जगह-जगह गड्ढे हैं। लेक‍िन प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है।

वाहन चालक सुमेर ने कहा कि रोहतक रोड को पार करने के लिए करीब चार से पांच घंटे लग जाते हैं। यह समस्या एक महीने से बनी हुई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक हाइवे की हालात कभी जर्जर है। दिल्ली की सीएम आतिशी अब दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अभियान तो चला रही है, लेकिन ये अभियान जमीन पर सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News