विदाई समारोह रुखसत में विद्यार्थियों दी रंगारंग प्रस्तुति
जीएनआईओटी संस्थान में एमबीए पीजीडीएम के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल रुखसत का आयोजन किया ग;
ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी संस्थान में एमबीए पीजीडीएम के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल रुखसत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन बी. एल. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन राजेश गुप्ता, मैनेजमेंट सदस्य बजरंगलाल गुप्ता, गौरव गुप्ता, दीपक गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर निदेशिका डॉ. सविता मोहन ने सीनियर बैच से जुड़ी पिछले दो वर्षों को संस्मरित करते हुए उनके उज्ज्वल तथा सुनहरे भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर बहुत से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत मे मिस्टर फेयरवेल एमबीए साकिब मुशर्रफ, मिस फेयरवेल एमबीए बिंदिया मित्तल, मिस्टर फेयरवेल एमएएम शुभम गुप्ता, मिस फेयरवेल एमएएम मीनाक्षी शर्मा, मिस्टर फेयरवेल पीजीडीएम अमीनुल्ला तथा मिस फेयरवेल पीजीडीएम यूसुफ़ रेमलेट को चुना गया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक शिक्षिका भी उपस्थित थे।