जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार को कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने जिले के दूर-दराज से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडल एवं नागरिकों की समस्याओं एवं मांगों से अवगत हुए;
महासमुंद। साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार को कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने जिले के दूर-दराज से आए ग्रामीणों, प्रतिनिधि मंडल एवं नागरिकों की समस्याओं एवं मांगों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने सभी आवेदकों के आवदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जनदर्शन में आज आवेदन मांग एवं शिकायत से सबंधी 101 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में महासमुंद वार्ड क्रमांक 16 के नागरिकों ने गर्मी के दिनों में बंधवा तालाब व टमकी तालाब को खरोरा लिफ्ट से पानी भरने की मांग के लिए अपना आवेदन सौंपा।
उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में इन तालाबों में पानी कम रहता है, जिससे निस्तारी सहित की समस्या होती है। इस पर उन्होंने संबंधित के अधिकारी को उचित कार्रवाई करने को कहा। ग्राम शिकारीपाली के महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने नीलगिरी प्लांट में जमीन अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग की।
इसी प्रकार ग्राम रायमुड़ा के मनोहर सिंह धु्रव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति आदेश प्रदान करने का आवेदन सौंपा। ग्राम बरोंडाबाजार के प्रिती नामदेव ने राशन कार्ड बनाने का आवेदन सौंपा। ग्राम खुटेरी के रोहित कुमार सेन ने बैंक खाता खुलवाने की मांग की, जोगीडीपा के चोवाराम धु्रव ने संलग्न त्रुटि सुधार में कार्रवाई करने का आवेदन सौंपा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी त्रतुराज रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।