बच्चे ने अपनी मां का शव अस्पताल को दान में दिया
पश्चिम बंगाल में एक महिला का शव उसके बच्चाें ने शोध कार्य के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को आज दान कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-24 18:03 GMT
कृष्णानगर। पश्चिम बंगाल में एक महिला का शव उसके बच्चाें ने शोध कार्य के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल को आज दान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नादिया जिले में चकदाहा के पालपारा पूरबापारा क्षेत्र निवासी वसंती चक्रवर्ती महिला वृद्धावस्था की बीमारी से पीड़ित थी।
तीसरी बार मष्तिकाघात होने की वजह से उसे चकदाहा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार की शाम को उसका निधन हो गया।
महिला ने पहले इच्छा जतायी थी कि मृत्यु के बाद उसका शरीर चिकित्सा शोध के लिए अस्पताल को दान कर दिया जाये।
महिला की इच्छानुसार उसके बच्चों ने स्वयंसेवी संस्थान की मदद से शव को कल्याणी मेडिकल कॉलेज को शोध के लिए सौंप दिया ।