बस दुर्घटना में बच्चे की मौत, 15 से अधिक घायल
बिहार मे मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में आज सुबह एक निजी बस के पुलिया से नीचे गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 15 से अधिक यात्री घायल हो गये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-05 15:20 GMT
मधुबनी। बिहार मे मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में आज सुबह एक निजी बस के पुलिया से नीचे गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 15 से अधिक यात्री घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के खुटौना से मधुबनी आ रही निजी बस भूपट्टी गांव स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक पुलिया से गिर गयी ।
इस दुर्घटना में साढ़े तीन माह के एक बच्चे की मौत हो गयी तथा 15 से अधिक यात्री घायल हो गये। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं ।
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रुप से घायल आठ लोगों को मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में चल रहा है ।
दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है ।