जन सुनवाई में सीईओ ने सुलझाए किसानों के मसले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जन सुनवाई की;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जन सुनवाई की। जन सुनवाई में अधिकतर किसानों के मसले सामने आए, जिनको निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
अधिग्रहित जमीन की मिट्टी खनन के चलते किसान को मुआवजा मिलने में दिक्कत आ रही थी, जिस पर सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि जितनी मिट्टी खोदी गई है, सिर्फ उतने का ही मुआघ्वजा रोककर बाकी का भुगतान किसान को शीघ्र कर दें।
सभी पात्र किसानों के छह फीसदी भूखंड के प्रकरण में सीईओ ने अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि एक-एक गांव के सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें। किसानों को लीज प्लान जारी करने में लापरवाही करने वाले वर्क सर्किल प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली भी मौजूद रहे।