केंद्र सरकार को मुद्दे से ध्यान भटकाने की बजाय अब कार्रवाई करनी चाहिए : उदित राज

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर कोई आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं और अब भारत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए;

Update: 2025-04-29 14:44 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर कोई आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं और अब भारत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।


कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ये अब बहुत स्पष्ट हो गया है और यह एक गंभीर मामला है कि सबूत मिल गए हैं। अब भारत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और मुद्दे को भटकाना या बहाने नहीं बनाने चाहिए। कांग्रेस पार्टी कह रही है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं और उन्हें कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, उन्हें बहाने नहीं बनाने चाहिए। सर्वदलीय बैठक में हमारा रुख स्पष्ट रूप से सामने आया और अब कार्रवाई जरूर करनी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "पहलगाम में 26 लोगों को मारा गया और ऐसे में इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है। मुझे लगता है कि विपक्ष को मांग नहीं करनी चाहिए बल्कि सरकार को खुद ही संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। कांग्रेस ने ऑल पार्टी मीटिंग की मांग की थी, लेकिन मुझे लगता है कि सत्ताधारी दल कुछ नहीं करना चाहता है। उन्हें अब बहाना बनाने से बचना चाहिए और पहलगाम के दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।"

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर पाकिस्तान के साथ संबंध होने का आरोप लगाने पर उदित राज ने कहा, "उनको सबूत देना चाहिए और गौरव गोगोई इसका जवाब जरूर देंगे। वो हमारी पार्टी के नेता हैं और अपना जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।"

भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस बीच आतंकवादियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से पाकिस्तान परेशान है और इसी झल्लाहट में वह नियंत्रण रेखा पर फायरिंग कर रहा है। भारतीय सेनाओं की जवाबी कार्रवाई से भी पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News