पिकअप से टकराई कार जवान और उसकी पत्नी की मौत

रायपुर में हुए एक सडक़ हादसे में पति.पत्नी की मौत हो गई;

Update: 2022-11-28 17:27 GMT

रायपुर। रायपुर में हुए एक सडक़ हादसे में पति.पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे में मारा गया शख्स छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान था। पत्नी के साथ घर लौटते वक्त रास्ते में दोनों हादसे का शिकार हो गए।

पुलिसकर्मी की पत्नी की तो मौके पर भी ही मौत हो गई। दूसरी तरफ अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। ये हादसा शनिवार को रायपुर के माना.निमोरा सडक़ पर हुआ। शाम के वक्त पुलिस जवान की कार को पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी।

टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिसकर्मी की पत्नी का शरीर गाड़ी में फंस गयाएउसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से महिला का शव बाहर निकाला।

जवान को भी सीने और पैरों में गंभीर चोट आई थी। हादसे का शिकार हुए जवान का नाम विजय राजपूत था। विजय धमतरी के केरेगांव थाने में पदस्थ था। इसकी पत्नी का नाम आरती राजपूत था। एक साल पहले ही विजय पिता बने थे। पत्नी ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। इन बच्चों सिर से मां.बाप का साया उठ गया है।

बताया गया कि जवान और उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों और ड्राइवर के साथ गए हुए थे। मगर लौटते वक्त हादसा हो गया है। घटना के वक्त गाड़ी ड्राइवर चलम रहा था। हादसे में उसे भी चोटें आई हैं। वहीं हादसे में जवान का एक बच्चा भी घायल हुआ है। जबकि दूसरा सुरक्षित है। विजय परिवार के साथ धमतरी में रह रहे थे।

शनिवार को साप्ताहिक छुट्टी लेकर पत्नी संग बिलासपुर में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां परिजनों से मुलाकात कर बेहद खुशमिजाज अंदाज में सबसे विदा लेकरए धमतरी के लिए निकले थे। बीच रास्ते में हुए हादसे की वजह से दो जिंदगियों ने ही अलविदा कह दिया।

रायपुर के रिंग रोड में रविवार की दोपहर एक हादसा हुआ। भाठागांव के पास एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। सडक़ पर ही उसका शव पड़ा रहा। कुछ देर बाद पुलिस मोके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

युवक की बाइक नंबर सीजी 04 युएन4871 है। इसे पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है। युवक ब्लू जींस और ब्राउन शर्ट पहने हुए थाए इसकी पहचान नहीं हो सकी है।

Full View

Tags:    

Similar News