नवजात बच्ची का शव माइनर में तैरता मिला
हरियाणा में सिरसा के रंगड़ीखेड़ा गांव के निकट होकर बहने वाली रंगड़ी की टेल पर माइनर में अाज एक नवजात बच्ची का तैरता हुआ शव मिला;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-30 23:08 GMT
सिरसा। हरियाणा में सिरसा के रंगड़ीखेड़ा गांव के निकट होकर बहने वाली रंगड़ी की टेल पर माइनर में अाज एक नवजात बच्ची का तैरता हुआ शव मिला।
ग्रामीणों ने शव को बाहर निकलवाकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।
बच्ची दो-तीन दिन की ही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।