लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो दिन से लापता एक छात्रा का शव गांव के पास के एक कुएं से बरामद हुआ है।;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो दिन से लापता एक छात्रा का शव गांव के पास के एक कुएं से बरामद हुआ है। बदरवास थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा डोंगर में रहने वाले सुरेंद्र श्रीवास्तव की बेटी पिंकी (15) दो दिन पहले अपनी सहेली के घर जाने का कहकर निकली थी। उसके बाद से वह लापता थी। कल देर शाम गांव के पास के एक कुएं में उसका शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं जिले के सतनबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरखोआ से कल देर शाम पुलिस ने तीन साल से फरार विद्युत अधिनियम के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मदन यादव (50) है। उस पर तीन साल पहले विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, तब से वह फरार था।