धान समेटने घर से निकले किसान का शव तीन दिन बाद तालाब में मिला

खेत से धान परिवहन कर खलिहान तक लाने की जद्दोजहद में जुटे किसान की तालाब में डुबकर मौत होने का मामला सामने आया है;

Update: 2017-12-04 13:51 GMT

जांजगीर।  खेत से धान परिवहन कर खलिहान तक लाने की जद्दोजहद में जुटे किसान की तालाब में डुबकर मौत होने का मामला सामने आया है। मामले पर सक्ती पुलिस विवेचना कर रही है।

ग्रामीणों की माने तो किसान अपने भैंसा गाड़ी की तैयारी के दौरान भैंसे का तालाब में घुस जाने से परेशान किसान कपड़ा उतार स्वयं तालाब में उतरा था, जहां गहराई में जाने के दौरान पानी के घास से पैर फंस जाने से बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई। जिसका पता तीसरे दिन शव के बाहर आने से हो सका।  

मामला सक्ती थाना अंतर्गत ग्राम डिक्सी की है। जहां के किसान सिदार सिंह की लाश पानी में तैरते मिला। बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व खेत से धान लाने भैंसा गाड़ी लेकर निकले सिदार सिंह अचानक लापता हो गया था, जिसकी सूचना सक्ती पुलिस को दी गई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव के तालाब में शव तैरता मिला है। वहीं मृतक का कपड़ा व चप्पल तालाब किनारे पाया गया।

 तब पुलिस की उपस्थिति में गांव के लोगों एवं परिजनों द्वारा तालाब में घुस कर उसकी तैराको द्वारा करायी जा रही थी, जिस पर विगत 3 दिनो से लापता व्यक्ति सिदार सिंह का शव मृत अवस्था में तालाब से बरामद किया गया, जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लेकर प्रकरण में आगे कार्यवाही की जा रही है जहां मृतक का षव तालाब से मिलने के बाद उसके परिजनो पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं विगत तीन दिनो से गांववासियो एवं परिजनों द्वारा की जा रही जांच एवं पूछताछ भी विराम लग गया।  घटना की विवेचना प्रधान आरक्षक लेखराम पाठक एवं आरक्षक महेश यादव द्वारा की गई।

Full View

Tags:    

Similar News