रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश का खुलासा : हादसा नहीं हत्या कर फेंका गया, संदेहियों से पूछताछ जारी
सिलयारी ट्रेक पर मिले शव की पहचान अनिल कुमार वर्मा के रूप में हुई;
रायपुर। बैकुण्ठ. सिलयारी ट्रेक पर मिले शव की पहचान अनिल कुमार वर्मा के रूप में हुई, जो शिक्षक कालोनी तिल्दा का निवासी था। मृतक के चेहरे और सिर में में गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे जिसके बाद से तिल्दा पुलिस हत्या की आशंका जता रही थी ,वहीं मर्ग कायम कर पीएम के लिए शव को भेजा था। जिसके बाद आज मंगलवार को पोस्टमार्टम में हत्या होने की बात सामने आयी है।
इस मामले में थाना प्रभारी सुदर्शन धुव्र ने बताया कि मामला हत्या का दिख रहा था पोस्टमार्टम में साबित हो गया कि मृतक की रस्सी से गला घोट कर और सिर में गंभीर चोट पंहुचाकर मारा गया है, इसके साथ ही हत्या छुपाने के उदेश्य से ट्रेन दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया है। आपको बता दे की इस हत्या के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।