नाले के पास मिला युवक का शव 

सेक्टर-15 नया बांस नाले के पास मंगलवार सुबह एक 27 वर्षीय युवक का शव मिला

Update: 2018-04-11 17:01 GMT

नोएडा। सेक्टर-15 नया बांस नाले के पास मंगलवार सुबह एक 27 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली सेक्टर-20 एसएचओ मनीष कुमार सक्सेना ने बताया कि युवक के शव पर चोट के निशान नहीं मिले है। उसकी पेंट से कई दवाईयां मिली है।

देखने में वह बेहद कमजोर नजर आ रहा है। आशंका है कि वह पहले से बीमार रहा होगा। जिससे उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।  शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News