घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चुराई, मामला दर्ज
लिंक रोड थाना क्षेत्र में सुबह बाइक चोरो ने घर के बाहर खड़ी युवक की मोटरसाइकिल को चुरा के रफूचक्कर हो गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-12 14:36 GMT
गाज़ियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र में सुबह बाइक चोरो ने घर के बाहर खड़ी युवक की मोटरसाइकिल को चुरा के रफूचक्कर हो गए।
यह मामला ब्रिज विहार डेल्टा कालोनी निवासी एक युवक विवेक कुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह का है पीड़ित ने बताया कि उसने बीती रात घर के बाहर बाइक खड़ी की थी और जब शुक्रवार सुबह जब वह उठा तो घर के बाहर से बाइक गायब थी।
घर के बाहर बाइक नहीं दिखने पर युवक के होश उड़ गए और अपनी बाइक को तलाशने लगा लेकिन काफी प्रयास के बाद पर भी युवक की बाइक बरामद नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी मोके पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।
ओर पीड़ित को थाना लिंक रोड में जाकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा जिस पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।