छात्रों का जत्था 13 बसों से कुशीनगर पहुंचा
राजस्थान के कोटा से कुशीनगर पहुंचे 427 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हे उनके घरों के लिये रवाना कर दिया गया है;
कुशीनगर। राजस्थान के कोटा से कुशीनगर पहुंचे 427 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हे उनके घरों के लिये रवाना कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि 13 बसों से यहां पहुंचे कोचिंग छात्र छात्राओं को ढाढा स्थित संत पुष्पा इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रैपिड जांच किट से सभी की जांच की गयी। स्वस्थ पाए जाने पर सभी को यहां से होम क्वारंटीन के लिए उनके घर भेजा गया। जाने से पहले सभी को घर में 14 दिन तक खुद को अलग-थलग कर लेने का शपथ पत्र भी भरवाया गया।
सभी छात्रों को प्रशासन की ओर से चाय नाश्ते व भोजन की भी व्यवस्था करायी गयी थी। छात्रों ने योगी सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें कोरोना से बचाव के सभी जानकारी दी गयी और खाने पीने की व्यवस्था भी कराई गई। हम सब आसानी से अपने घर पहुंच सकें है, यह योगी सरकार की ही देन है।