संविधान की मूल भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं-गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में धरना, प्रदर्शन एवं हिंसा पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि संविधान की मूल भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।;

Update: 2020-03-01 16:05 GMT

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में धरना, प्रदर्शन एवं हिंसा पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि संविधान की मूल भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

श्री गहलोत रविवार को दरगाह में सोनिया गांधी की चादर पेश कराने के बाद जोधपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में अराजकता का माहौल है, हम कुछ बोलते हैं तो केंद्र सरकार में बैठे नेताओं को बुरा लगता है और वे राजस्थान के नेताओं पर दबाव बनाकर हमारी सरकार के खिलाफ अनर्गल बयान दिलवाते हैं।

उन्होंंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार को विकास कार्यों से मतलब है और हम जनकल्याण कार्यों की बदौलत जनता की सेवा कर रहे हैं। राज्य में चिकित्सा व्यवस्था पर पूछे गए सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि राजस्थान में सबसे अच्छी चिकित्सा व्यवस्था है और हमने एक नया नवाचार 'निरोगी राजस्थान' के लिए कदम बढ़ाया है। यह उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Full View

Tags:    

Similar News