पाॅड टैक्सी निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने निकाला ग्लोबल निविदा
यमुना प्राधिकरण अगस्त तक पाॅड टैक्सी निर्माण को लेकर कर लेगा विकासकर्ता का चयन
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी के ग्लोबल टेंडर निकाल दिए हैं।
पीपीपी मॉडल पर विकसित होने वाली परियोजना के 14.6 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस पर 641.53 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण ने पॉड टैक्सी की डीपीआर इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड से बनवाई है। यमुना प्राधिकरण ने विकासकर्ता कंपनी की तलाश शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने पहली जुलाई को ग्लोबल टेंडर निकाल दिए हैं। देशभर के अलावा प्राधिकरण ने लंदन, फ्रांस, अबूधाबी, यूके, अमेरिका और नीदरलैंड में भी विज्ञापन प्रसारित करवाया है। इसके लिए 10 अगस्त तक टेंडर जमा किए जा सकते हैं। इसके बाद टेंडर खोले जाएंगे। तकनीकी और आर्थिक आधार पर कंपनी का चयन किया जाएगा।
पॉड टैक्सी का कॉरिडोर एलिवेटेड होगा और इसकी लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी। एयरपोर्ट से फिल्म सिटी छह किमी होगी। इसके अलावा यह कॉरिडोर औद्योगिक सेक्टर में जाएगा।
कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें एयरपोर्ट, 60 मीटर रोड, 75 मीटर रोड, सेक्टर-32, सेक्टर-29, सेक्टर-33, सेक्टर-28 में दो और सेक्टर-21 में तीन स्टेशन बनेंगे। पॉड टैक्सी 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। यह ऑपरेशन बिजली से होगा। एक पॉड में छह से 24 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। इसके लिए 112 पॉड मंगाए जाएंगे। इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है।