कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं टूटा है, आप नेताओं का घमंड टूटा है : राजकुमार बेरका

हरियाणा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर सहमति न बन पाने की खबरों के बीच पंजाब कांग्रेस नेता राजकुमार बेरका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है;

Update: 2024-09-10 09:13 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर सहमति न बन पाने की खबरों के बीच पंजाब कांग्रेस नेता राजकुमार बेरका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं का घमंड टूटने की बात कही है। उन्होंने कहा, “हमें किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है। जब बात हैसियत से बढ़कर हो तो यही होता है। यह गठबंधन नहीं टूटा है, यह उनका अहंकार टूटा है। आप में कोई टॉप लीडरशिप सामने नहीं है। राघव चड्ढा कुछ और बोलते हैं, संजय सिंह कुछ और बोलते हैं। उनकी पार्टी के नेताओं का तालमेल आपस में ही नहीं है। मुझे लगता है इसलिए वह सब अलग-अलग बयानबाजी करते हैं। यह उनका अहंकार टूटा है। मुझे नहीं लगता कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वोट बैंक है।

बता दें, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा चुनावों में गठबंधन होने की चर्चा के बीच सोमवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपने 20 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया। आप के इस ऐलान से कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अब गठबंधन नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि आम आदमी जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, कांग्रेस पार्टी उतनी सीटें उसे देने के लिए राजी नहीं है। हरियाणा चुनावों में आम आदमी पार्टी की ओर से 10 सीटों की मांग की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस आप को तीन से पांच सीटें ही देने को राजी थी। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में आप और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन की इच्‍छा जताई थी।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के हरियाणा नेताओं ने पार्टी आलाकमान को अकेले ही मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कही थी। नेताओं ने कहा था क‍ि पार्टी को हरियाणा चुनावों मे आप की जरूरत नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News