जाम की समस्या को लेकर प्रशासन सख्त

 पुरानी जीटी रोड पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर अब नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं;

Update: 2017-12-02 15:25 GMT

होडल। पुरानी जीटी रोड पर आए दिन लगने वाले जाम को लेकर अब नगर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने राजीव गांधी चौक और जगजीवनराम चौक के निकट बैरीकेट लगाकर बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

वाहनों के कारण ही जगजीवनराम चौक से लेकर राजीव गांधी तक वाहनों की लम्बी कतारें लग जाती हंै जिसके कारण यहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जाम के कारण दुकानदार और पैदल निकलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

बाजार में घंटों तक लगने वाले जाम में एम्बूलैंस, स्कूली वाहनों के अलावा प्रशासनिक वाहन भी फंसे रहते हैं। आए दिन लगने वाले जाम को लेकर एसडीएम प्रीति के नेतृत्व में नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग ने पुरानी जी टी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया था। इसके बावजूद भी पुरानी जी टी रोड पर आए दिन जाम की समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। 

जिसके बाद अब नगर परिषद ने एक बार फिर से बैरीकेट लगाकर जाम की समस्या को दूर करने का रास्ता निकाला है। इससे पहले भी तत्तकालीन एसडीएम मुकेश कुमार सोलंकी द्वारा भी बाजार में लगने वाले इस जाम को लेकर बैरीकेट लगवाए गए थे लेकिन उन बैरीकेकटों को रात के समय धराशायी कर दिया गया था और जाम की समस्या दोबारा से पैदा हो गई। अब देखना यह है कि प्रशासन की यह कार्रवाई कितनी रंग लाती है और जाम से छुटकारा दिलाने में कितनी सफलता मिलती है। अगर प्रशासन की कार्रवाई अबकि बार सफल होती है तो बाजार में लगने वाले इस जाम से दुकानदारों के साथ साथ बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं दुकानदार 

बाजार में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासर का प्रयास अच्छा कदम है। इस बारे में काफी दिन पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थे। सख्ती के साथ लागू होने के बाद ही प्रशासन को सफलता मिलेगी।                               
- मूलचंद मंगला

बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है। इसके साथ साथ बाजार में अतिक्रमण करने वालों पर भी समय समय पर शिकंजा कसना चाहिए।         
- कृष्ण कुमार 

बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए परिषद द्वारा इस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी परिषद द्वारा अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत सैंकड़ों से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हंै।         
- नरेश कुमार सैनी,सचिव नप

Full View

Tags:    

Similar News