सहकारी समिति के दोषी कर्मचारियों पर नहीं हुई कार्रवाई, किसान भड़के
किसानों द्वारा कर्ज की राशि पटाने पर फर्जी रसीद देने व दुबारा ऋण वसूली के मामले में सहकारी समिति के दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज किसानों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा;
बिलासपुर। किसानों द्वारा कर्ज की राशि पटाने पर फर्जी रसीद देने व दुबारा ऋण वसूली के मामले में सहकारी समिति के दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज किसानों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि कर्मचारियों पर आर्थिक अनियमितता पर आरोप सही पाया गया है। इसके अलावा इस समिति में किसानों से ऋण की राशि लेकर फर्जी रसीद थमाया जा रहा है। इसके साथ ही समिति के दोबारा किसानों से ऋण वसूली की जा रही है।
इस मामले में जनता कांगे्रस के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर से मिलकर मामले की सूक्ष्म जांच कराने की मांग की है। गौरतलब हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकांश समितियों में किसानों से नियम शर्तों को दरकिनार कर राशि वसूलने के कई मामले पिछले कुछ सालों में प्रमुखता के साथ सामने आ चुके हैं। इस कड़ी में सेवा सहकारी समिति धनिया भी अछूती नहीं रह गई है।
आज इस मामले में जनता कांगे्रस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष दुबे के नेतृत्व में किसान जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जबकि इस समिति के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कुछ बिंदुओं पर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं उप पंजीयक कार्यालय से जांच कराई गई जिसमें शिकायत को उचित पाया गया।
कार्रवाई के लिये शाखा प्रबंधक धनिया को पे्रषित किया गया। उपरोक्त शिकायत की जांच प्रतिवेदन पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर द्वारा 2 फरवरी 2018 एवं जिला उप पंजीयक कार्यालय 23 मार्च 2018 को शाखा प्रबंधक को धनिया के दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये पे्रषित किया गया। किंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इसे लेकर किसानों ने गुस्सा है। जबकि इन कर्मचारियों पर आर्थिक अनियमितता का आरोप सही पाया गया।
इनसे वसूली भी नहीं की जा रही है। इसके अलावा ऋण राशि को लेकर किसानों को फर्जी रसीद दिया जा रहा है। इसके बाद संस्था द्वारा दुबारा ऋण वसूली की जा रही है। इस सिलसिले में जनता कांगे्रस के द्वारा किसानों के साथ आज कलेक्टर से मुलाकात की। जिसमें उपरोक्त समिति की जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी कर्मचारियों पर एवं संचालक मंडल पर कार्रवाई करने की मेंग की गई।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष दुबे, समीर अहमद, के.के. निर्णेजक, राजेश्वर भार्गव, ओम गोस्वामी, मणीशंकर पांडे, विक्रांत तिवारी, मेडी यादव समेत किसान उपस्थित रहे।