अपर्हत नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से अपहरण कर ले जाई गई एक नाबालिग को पुलिस द्वारा महाराष्ट्र के पुणे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है;

Update: 2022-10-28 20:41 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से अपहरण कर ले जाई गई एक नाबालिग को पुलिस द्वारा महाराष्ट्र के पुणे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंटी नामक आरोपी ने 20 अक्टूबर को 15 साल की नाबालिग का पथराली और बोड़ोली डहर रोड़ से उस समय अपहरण कर लिया जब बह किसी काम से घर से बाहर गई थी। नाबालिग के घर नहीं आने पर उसे ढूंढते परिजनों को किसी ग्रामीण ने बंटी द्वारा उनकी बच्ची का अपहरण कर लेने की जानकारी दी। किया है।

पहाड़ी थाने पर बच्ची की किडनैपिंग और दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद बच्ची की तलाश में आरोपी के नंबर को ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के पुणे में बताई, जिसके बाद पुलिस ने उसे कल देर शाम पुणे से गिरफ्तार कर लिया, साथ ही बच्ची को भी दस्तयाब कर लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News