जामताड़ा ठग गिरोह के फरार बदमाशों की होगी घेराबंदी

रायपुर में लाखों की ठगी करने वाले जामताड़ा गिरोह के मास्टर माइंड सतीश दास समेत कुंदन और श्याम दास को पुलिस ने झारखंड के धनबाद और जामताड़ा इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है;

Update: 2021-06-28 08:37 GMT

रायपुर। रायपुर में लाखों की ठगी करने वाले जामताड़ा गिरोह के मास्टर माइंड सतीश दास समेत कुंदन और श्याम दास को पुलिस ने झारखंड के धनबाद और जामताड़ा इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मगर  ठगी में शामिल पांच अन्य फरार शातिरों की फिर से तलाश करने पुलिस टीम झारखंड जाएगी। इस गिरोह ने देशभर के कई राज्यों में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की है।

रायपुर के आमानाका इलाके के रिटायर्ड इंजीनियर पारसनाथ पाठक को काल कर केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर शातिर ठगों ने बैंक खाते की पूरी जानकारी ली और उनके खाते से जमा पूंजी की 20 लाख रुपये उड़ाने के मामले में पहली बार जानताड़ा गिरोह के मास्टर माइंड सतीश दास समेत उसके दो साथियों कुंदन दास  श्याम दास को रायपुर की साइबर सेल ने जामताड़ा और धनबाद इलाके में घेराबंदी कर दबोचा और रायपुर लेकर आई। इनके पास से नकदी छह हजार रुपये जब्त करने के साथ ठगी की छह लाख रुपये को बैंक में फ्रीज कराया गया। लगातार साइबर ठगी की घटनाओं को देखते हुए यह साफ हो गया है कि गिरोह के लिए रायपुर सोने की चिडिय़ा साबित हो रही है। साइबर ठग झांसे का जाल बिछाकर अलग.अलग तरीके से पढ़े.लिखे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

एडिशनल एसपी क्राइम  साइबर सेल अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि गिरोह के मास्टर माइंड समेत तीन साइबर ठगों की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पांच अन्य फरार साथियों की तलाश की जाएगी। इसके लिए जल्द ही साइबर सेल की टीम को झारखंड  बिहार के लिए रवाना किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News