लूटपाट के फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
मारपीट कर लूटपाट करने वाले फरार आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया;
राजिम। मारपीट कर लूटपाट करने वाले फरार आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल, प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक टेमन दुबे, पेट्रोलिंग वाहन चालक सैनिक वीरेन्द्र वर्मा के साथ फरार आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना हुए थे, जो थाना प्रभारी के अपराध क्रमंक 49/19 धारा 294, 323, 506, 341, 394, 427 भादवि के प्रकरण में पूर्व में आरोपी नशरूद्दीन उर्फ नसरू उर्फ फयाज कुरैशी पिता शहबुद्दीन कुरैशी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया था।
उक्त आरोपी के सहयोगी भगंदर साहू व धनेन्द्र कुर्रे फरार होन से प्रकरण में धारा 173 (8) जाफी के तहत चालान न्यायालय पेश किया गया, लम्बे समय से फरार आरोपी की पतासाजी जारी थी। पतासाजी दौरान उक्त आरोपी गांव के आसपास की घुमने की सूचना मिलते ही आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
जिसे पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी भकंदर उर्फ गंगेश्वर साहू उर्फ गजाधर पिता स्व. रामस्वरूप साहू, धनेन्द्र कुर्रे उर्फ धनराज पिता मुन्ना कुर्रे दोनों बकली थाना राजिम के रहने वाले को विधिवत गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष पेश न्यायिक रिमाण्ड से जेल भेज दिया।