थावरचंद गहलोत एशिया-यूरोप बैठक में हिस्सा लेने सियोल रवाना

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत विश्व आयुर्वृद्धि और वृद्धजनों के मानवाधिकार विषय पर तीसरे एएसईएम (एशिया-यूरोप मीटिंग) सम्मेलन में हिस्सा लेने बुधवार को सियोल (कोरिया) रवाना हो गए है;

Update: 2018-09-05 21:43 GMT

नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत 'विश्व आयुर्वृद्धि और वृद्धजनों के मानवाधिकार' विषय पर तीसरे एएसईएम (एशिया-यूरोप मीटिंग) सम्मेलन में हिस्सा लेने बुधवार को सियोल (कोरिया) रवाना हो गए हैं। मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, गहलोत तीन सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह सम्मेलन सियोल में पांच सितंबर से सात सितंबर तक चलेगा। इसका आयोजन कोरिया गणराज्य और कोरिया के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने किया है।

सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सहित यूएन-इस्केप, यूरोपीय संघ, आसियान इत्यादि क्षेत्रीय संस्थान तथा अंतराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन हिस्सा ले रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News