थरूर, जेपी अग्रवाल व अविनाश पांडेय ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर, मध्यप्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल, बॉक्सर विजेंद्र सिंह और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय की मुलाकात हुई।;
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर, मध्यप्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल, बॉक्सर विजेंद्र सिंह और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय की मुलाकात हुई। सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि राज्य का नया प्रभारी बनने के उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी, इसलिए मुलाकात करने के लिए पहुंचा हूं। भारत जोड़ो यात्रा पर जेपी अग्रवाल ने कहा, यात्रा को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं, यदि राज्य के हालात देखेंगे तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि वो यात्रा में शामिल हों। मध्यप्रदेश में यात्रा पहुंचने पर पता लगेगा कि एक बहुत बड़ा हुजूम है जो यात्रा में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहा है।
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, लोग इस परिवार पर, सोनिया गांधी पर, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर विश्वास करते हैं। यदि लोगों से पूछा जाएगा तो उनकी पहली राय राहुल गांधी के अध्यक्ष के तौर पर होगी। जो भी फैसला सोनिया गांधी करेंगी वह फैसला सबको मान्य होगा।
इसके अलावा झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान झारखंड को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं उन्होंने किसी व्यक्ति पर अन्याय ना हो इसका ध्यान रखने के अलावा उन्होंने इच्छा जताई है कि गठबंधन की सरकार अपनी जिम्मेदारी भी निभाती रहे।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर झारखंड में एक सम्मेलन भी बुलाया गया है, जिसमें संगठन के चुनाव और कार्यक्रम पर चर्चा होगी। वहीं देश का एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष बनें।