निमाड़वासियों की बदौलत कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार : अरुण यादव
राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री;
खरगोन। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र पानसेमल में कहा कि अगले वर्ष 2024 के लोकसभा के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित है और देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।
वही निमाड़वासियों के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी की यहॉ पर सभी सीटों पर जीत होगी । निमाड़ वासियों की बदौलत मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रभागा किराडे़ के पलसूद और निवाली तथा सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मोन्टू सोलंकी के बलवाड़ी , गेरूघाटी और धवली में चुनाव कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया ।
यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण वह सभी मोर्चों पर विफल रही है । विधानसभा चुनाव में हम भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सर्वहारा वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए अपना वचन पत्र बनाया है । इस वचन पत्र को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव लडें और जीतें । मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे अरूण यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति , पिछड़ों और युवाओं के साथ ही अन्य सभी वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए अपना घोषणा पत्र बनाया है ।