थानागाजी सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों की पहचान की

राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी के बहुचर्चित सामुहिक दुष्कर्म मामले में आज पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान की;

Update: 2019-06-04 17:37 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी के बहुचर्चित सामुहिक दुष्कर्म मामले में आज पीड़िता ने चारों आरोपियों की पहचान की। 

विशिष्ट लोक अभियोजक एडवोकेट कुलदीप जैन ने बताया कि अलवर के अनुसूचित जाति, जनजाति विशेष न्यायालय में पीड़िता के बयान शुरु हुए। अगली तारीख 10 जून मुकर्रर की गई है। इससे पहले चारों आरोपियों को पीड़िता के सामने पेश किया गया जहां पीड़िता ने उनकी पहचान की। 

एक अन्य नाबालिग की पहचान के बारे में उन्होंने बताया कि वह मामला अब किशोर कल्याण न्यायालय में भेजा जा चुका है। जब वहां सुनवाई चलेगी तब उसकी पहचान की जाएगी। इस मामले की रोजाना सुनवाई चल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News