टेटे : भारतीय टीमें ओलंपिक कोटा से एक जीत दूर
भारत की महिला एवं पुरुष टेबल टेनिस टीमें पहली बार ओलंपिक क्वालीफाई करने से एक जीत दूर;
गोंडोमार (पुर्तगाल) । भारत की महिला एवं पुरुष टेबल टेनिस टीमें पहली बार ओलंपिक क्वालीफाई करने से एक जीत दूर हैं। भारतीय टीमों ने आज यहां जारी वर्ल्ड टीम क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में क्रमश: स्वीडन और लक्समबर्ग पर जीत हासिल की। भारतीय टीमें अगर इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाती हैं तो वो टोक्यो में इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। भारत टेबल टेनिस में कभी भी ओलंपिक नहीं खेल सका है।
पुरुष टीम की बात की जाए तो उसने लक्जमबर्ग के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। शरत कमल और हरमीत देसाई ने शुरुआत युगल मुकाबल में जाइल्स मैक्हेले और एरिक ग्लोड पर 11-9, 16-14, 11-6 से जीत के साथ भारत को विजयी शुरुआत दिलाई।
भारत के टॉप रैंक्ड खिलाड़ी जी. साथियान अपने मुकाबले के शुरुआती दो गेम हार गए थे लेकिन बाद में साथियान ने लुका म्लादेनोविक के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 8-11, 9-11, 11-3, 13-11, 11-6 से जीत दर्ज की।
शरत ने इसके बाद ग्लोड के खिलाफ एकल मुकाबले में जीत हासिल करते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया।
अब भारत का सामना स्लोवेनिया से होगा। स्लोवेनिया की टीम ने ईरान को 3-1 से हराकर भारत से भिड़ने का हक हासिल किया है।
भारत की महिला टीम भी शानदार खेली। उसने स्वीडन को 3-2 से हराया। अर्चना कामथ ने पहले मुकाबले में लिंडा को 11-8, 8-11, 9-11, 11-7, 13-11 से हराया।
मानिका बत्रा ने अपने दोनों एकल मैच जीते। मानिका ने लिंडा को 3-1 तथा क्रिस्टीना कालबर्ग को 3-2 से हराया।
भारत की महिला टीम अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए रोमानिया से भिड़ेगी। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।