टेरी के पूर्व प्रमुख आर. के. पचौरी का निधन

द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट(टेरी) के पूर्व प्रमुख एवं संस्थापक निदेशक आर. के. पचौरी का गुरुवार को निधन हो गया;

Update: 2020-02-14 02:23 GMT

नई दिल्ली। द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट(टेरी) के पूर्व प्रमुख एवं संस्थापक निदेशक आर. के. पचौरी का गुरुवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।

श्री पचौरी लंबे समय से दिल की बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें दिल की परेशानी को लेकर एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था और कल से ही जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। अस्पताल में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।

टेरी ने ट्विटर पर श्री पचौरी की निधन की सूचना दी। टेरी ने ट्वीट किया, ‘हम बहुत दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि टेरी के संस्थापक निदेशक डाॅ. आर.के. पचौरी का निधन हो गया है। दुख की इस घड़ी में पूरा टेरी परिवार पचौरी परिवार के साथ खड़ा है।”

वर्ष 2015 में डॉ़ अजय माथुर ने डॉ़ पचौरी की जगह टेरी महानिदेशक का पद संभाला था। डॉ. माथुर ने कहा, “आज टेरी जो भी है, वह डॉ. पचौरी की मेहनत का ही फल है। एक शीर्ष संस्थान बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।”

टेरी के चेयरमैन नितिन देसाई ने कहा है कि डॉ़ पचौरी का वैश्विक स्तर पर सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। जलवायु परिवर्तन पर अंतर मंत्रालय पैनल में उनके नेतृत्व ने जलवायु परिवर्तन से संरक्षण के लिए जमीन तैयार की।

डॉ़ पचौरी वर्ष 2002 और 2015 के बीच जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (आईपीसीसी )के अध्यक्ष थे । वर्ष 2007 में डॉ. पचौरी के कार्यकाल में आईपीसीसी को नोबल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था।

डॉ़ पचौरी को पिछले साल जुलाई में मेक्सिको में दिल का दौरा पड़ा था। तभी से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उनकी एक पूर्व महिला सहयोगी ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने टेरी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News