आतंकियों ने सीएपीएफ दस्ते पर ग्रेनेड फेंका, कोई हताहत नहीं
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चेरसो अवंतीपोरा में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ आतंवादियों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(सीएपीएफ) के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-13 00:07 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चेरसो अवंतीपोरा में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ आतंवादियों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(सीएपीएफ) के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि ग्रेनेड फटा नहीं और हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हमलावरों को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है।
सेना ने अपने बयान में कहा, "आतंकवादियों ने आज चेरसो अवंतीपोरा में शाम 4.45 बजे सीएपीएफ पर हमला करने की कोशिश की। एक बाइक पर सवार आतंकवादियों ने ग्रेनेड का पिन निकाले बिना ही इसे सीएपीएफ दल पर फेंक दिया, लिहाजा ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ। आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।"