घुसपैठ की कोशिश नाकाम,आतंकवादी ढेर:जम्मू एवं कश्मीर

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया;

Update: 2017-02-21 12:58 GMT

जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। बीएसएफ अधिकारी ने कहा, "बीएसएफ जवानों ने सोमवार रात को केरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया।"


अधिकारी ने बताया कि एलओसी की बाड़ पर दो से तीन आतंकवादियों की संदेहास्पद गतिविधियों का पता लगने के बाद जवानों ने गोलीबारी कर दी।इसके बाद आतंकवादियों ने बीएसएफ जवानों पर गोलीबारी शुरू की। यह मुठभेड़ आधे घंटे तक चलती रही।सीमा की बाड़ पर तलाशी के दौरान एक आतंकवादी का शव और एक एके-47 राइफल बरामद की गई।
 

Tags:    

Similar News