सीरिया में आतंकी हमला, सात की मौत, 70 घायल
सीरिया के कामिस्ली नगर में हुए सिलसिलेवार तीन धमाके में सात लोगों की मौत हो गयी और 70 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 03:57 GMT
दमिश्क। सीरिया के कामिस्ली नगर में हुए सिलसिलेवार तीन धमाके में सात लोगों की मौत हो गयी और 70 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार तीन कार में विस्फोट हुए थे। धमाके के कारण आसपास की इमारतों और पास खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा तथा कई कारों में आग लग गई।
इस हमले के बाद हालांकि किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।