जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमला,  दो जवान घायल

 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सोमवार देर रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद गोलीबारी की जिससे दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2018-10-16 10:48 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सोमवार देर रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद गोलीबारी की जिससे दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने बीती रात पुलवामा के नेवा स्थित सीआरपीएफ के 183 बटालियन के शिविर पर राइफल ग्रेनेड से हमला किया और गोलीबारी की, जिसमें दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल जवान की पहचान संतोष और अमित कुमार के नाम से हुई है।

घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

शिविर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने जबावी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

सुरक्षा बलों ने बाद में आसपास के क्षेत्रों में खोज अभियान चलाया। 

Full View

Tags:    

Similar News