विजय नगर में मोटरसाइकिल चोरों का आतंक

मामला विजय नगर प्रताप विहार का है जहां बीती दो रातो से बिजली जाने पर रात को दो मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए;

Update: 2017-07-07 12:56 GMT

गाजियाबाद। मामला विजय नगर प्रताप विहार का है जहां बीती दो रातो से बिजली जाने पर रात को दो मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। पीड़ित व्यक्ति मनोज सिंह निवासी सी ब्लॉक मैं रहते है। यह बीती रात अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर के छोड़ दी थी।

इसी बीच जब उन्होंने सुबह देखा तो उनकी मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी थी। उन्होंने अपने घर पर लगा सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें मोटरसाइकिल चोर ताला तोड़कर मोटरसाइकिल को ले जाता दिख रहा है।  दूसरा मामला भी विजय नगर प्रताप विहार का ही है जहां उससे एक दिन पहले एक पल्सर मोटरसाइकिल चोरी कर ली थीं।

जब हमने एस एच ओ विजय नगर नरेश कुमार से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने पीड़ित की मोटरसाइकिल की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है और जल्द ही मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह को जल्द पकड़ के उनको जेल भेज दिया जाएगा

। लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि चोरों के दिल में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है या फिर पुलिस सुस्त हो गई चोरों के आगे।
 

Tags:    

Similar News