खेतों की फाफा का घरों में आतंक, बढ़ी परेशानी
खेतो में धान की फसलों पर रहने व फसलो को काटने वाली कीड़े फाफा का आतंक अचानक कल रातो से गाँवो की घरो में फैलने लगी है जिससे लोग काफी परेशान है;
खरोरा। खेतो में धान की फसलों पर रहने व फसलो को काटने वाली कीड़े फाफा का आतंक अचानक कल रातो से गाँवो की घरो में फैलने लगी है जिससे लोग काफी परेशान है। लोगों को खाद्य सामग्रियों को ढ़ककर सावधानी से रखने पड़ रहे है,लोग विवश होकर फाफा से बचाव ख़ातिर बिजलिया बंद कर अंधेरे में खाना खाने मजबूर है।
हालांकि यह फाफा लोगो को ज्यादा नुकसान नही पहुचाता मगर यह शरीर की जिस अंग पर बैठता है उस जगह खुजलिया होने लगती है उपरांत हल्की सूजने भी हो जाती है।यह अनेक प्रकार की प्रजातियों पर पहुँच रही है मगर दिन की उजाला होते ही गायब हो जाती है और रातो में बिजली की उजालो पर सैकड़ो की संख्याओ में पहुँच जाती है ।
यह हाल मोहरा,भालेसुर सहित आसपास की गाँवो में भी देखने व सुनने को मिल रहे है।भालेसुर के किसान गैदुराम , मोहरा के झब्बू वर्मा ,सनत वर्मा , सहित किसानों बताया कि इस प्रकार बीते वर्षो में इतनी ज्यादा की जनसँख्या में फाफ़ा बस्तीयों की घरो तक नही पहुँचते थी जो भी था वह खेतो में धान की फसलों पर होता था गिने चुने ही छोटी प्रजातियों की फाफा घरो दिखाई पड़ती थी किन्तु इस वर्ष बड़ी और अनेको किस्म की फ़ाफ़े घरो में दाखिले हो रही है।
वही कुछ किसानों की कहना है कि खेतो में फसल नही होने के कारण फ़ाफ़े खेतो को छोड़ गाँवो की ओर पहुँच रहे है अगर धान की पौधे तने सहित बड़ी होती तो शायद यह फाफा बस्तियो की ओर आक्रमण नही करती ।