दसवीें के छात्र ने की आत्महत्या

 पंजाब के जालंधर के न्यू जवाहर नगर के एक निवासी युवक ने जो दसवीं का छात्र था गणित की एक परीक्षा में फेल होने पर आज फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली;

Update: 2019-02-11 01:18 GMT

जालंधर। पंजाब के जालंधर के न्यू जवाहर नगर के एक निवासी युवक ने जो दसवीं का छात्र था गणित की एक परीक्षा में फेल होने पर आज फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि रॉबिन (21) मां और मौसी के साथ रहता था जो हिमाचल प्रदेश गई हुई थीं। शाम को जब वह लौटीं तो काफी देर खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। उन्होंनने एक रहगुजर से मदद की अपील की जो दीवार फांदकर घर के अंदर गया। उसने रॉबिन को सीलिंग पंखे से लगाये फंदे से लटका देखा।

बताया जाता है कि रॉबिन हाल में गणित की हुई एक परीक्षा में फेल हुआ था और आशंका है कि इसी कारण उसने आत्महत्या की। 
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News