टेनिस : केल एडमंड चीन ओपन के सेमीफाइनल में हारे 

 ब्रिटेन के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड को चीन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा;

Update: 2018-10-07 16:55 GMT

बीजिंग। ब्रिटेन के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी केल एडमंड को चीन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में एडमंड को जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली ने मात दी। 

वर्ल्ड नम्बर-16 एडमंड को वर्ल्ड नम्बर-34 निकोलोज ने 98 मिनटों में 7-6 (8-6), 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

निकोलोज का सामना पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में अर्जेटीना के वर्ल्ड नम्बर-4 खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से होगा। 
 

Tags:    

Similar News