टेनिस : विलफ्रेड सोंगा एगोन चैम्पियनशिप से हुए बाहर

फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विलफ्रेड सोंगा को भी एगोन चैम्पियनशिप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा;

Update: 2017-06-21 22:14 GMT

लंदन। फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी जो विलफ्रेड सोंगा को भी एगोन चैम्पियनशिप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उन्हें भी इस टूर्नामेंट के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त सोंगा को लक्जमबर्ग को टेनिस खिलाड़ी गिलेस मुलर ने मात दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की 26वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी मुलर ने सोंगा को एक घंटे नौ मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

सोंगा से पहले शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे, स्टान वावरिंका और कनाडा के मिलोस राओनिक को भी हार का सामना कर बाहर होना पड़ा था।
 

Tags:    

Similar News