टेनिस : एटीपी फाइनल्स के पहले दौर में हारे रोजर फेडरर

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के लिए साल के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही;

Update: 2018-11-12 15:28 GMT

लंदन। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के लिए साल के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फेडरर को इस टूर्नामेंट के राउंड-रोबिन के पहले दौर में जापान के अनुभवी खिलाड़ी केई निशिकोरी से हार का सामना करना पड़ा। 

वर्ल्ड नम्बर-3 फेडरर को निशिकोरी ने 7-6 (4), 6-3 से मात दी और जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की। पिछले दो माह में फेडरर ने निशिकोरी को दो बार हराया था लेकिन इस बार वह जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाए। 

मैच के बाद फेडरर ने कहा, "मुझे लगता है कि पहले सेट में हम दोनों ने काफी संघर्ष किया। मुझे अवसर मिले थे लेकिन मैं उन्हें भुना नहीं पाया।"

Tags:    

Similar News