भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत 10 की मौत
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-07 13:06 GMT
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की इस टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
सुरकी टैंक के पास एक खतरनाक मोड़ पर ऑटो को सामने से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में ऑटो में बैठे 10 लोगों की मौत हो गई। चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग मझगवां से कटनी आ रहे थे।
सभी लोग मझगवां के निवासी बताए जा रहे हैं।