मांगों को लेकर अस्थाई कर्मचारियों ने प्राधिकरण पर किया प्रदर्शन

प्राधिकरण अस्थाई संघ के बैनर तले सोमवार को संविदा कर्मचारियों ने सेक्टर-06 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया;

Update: 2017-08-22 16:10 GMT

नोएडा।  प्राधिकरण अस्थाई संघ के बैनर तले सोमवार को संविदा कर्मचारियों ने सेक्टर-06 स्थित प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि उन्हें प्राधिकरण में नियमित किया जाए साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। इसको लेकर वह पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके है। लेकिन हर बार प्राधिकरण अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन का शगूफा ही दिया। 

प्राधिकरण में 4500 अस्थाई कर्मचारी है। यह कर्मचारी प्राधिकरण के सभी  विभागों में कार्यरत है। साफ-सफाई से लेकर जल, उद्यान विभाग, विद्युत यांत्रिकी में इनकी अहम भूमिका है। ऐसे में मांगो को लेकर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी सुबह प्राधिकरण दफ्तर के बाहर एकत्रित हुए। एहतियात के तौर पर प्राधिकरण का गेट बंद कर दिया गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने नारेबाजी शुरू की। कर्मचारियों ने मांग की वह सालों से यहा कार्य कर रहे है। बावजूद उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है।

ऐसे में उन्हें नियमित किया जाए। साथ ही उन्हें वह सब सुविधा दी जाए जो एक कर्मचारी को दी जाती रही है। साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग •ाी की। मांग को लेकर एक ज्ञापन प्राधिकरण अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर प्राधिकरण अधिकारियों ने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन को 3200 पदों की स्वीकृति के लिए एक अनुमोदन •ोजा गया है। अनुमोदन पर स्वीकृत मिलते ही इन पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे अधिकांश कर्मचारियों को नियमित भी किया जाएगा। जिसके बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया। साथ ही यह भी कहा यदि समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन उग्र भी हो सकता है। 

Tags:    

Similar News