तेलंगाना: डीसीएम वैन की टक्कर से 3 लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत 

तेलंगाना में यहां के मारीगुडा बाइपास मार्ग पर एक डीसीएम वैन ने आज राहगीरों की टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।;

Update: 2018-02-03 12:18 GMT

नालगोंडा। तेलंगाना में यहां के मारीगुडा बाइपास मार्ग पर एक डीसीएम वैन ने आज राहगीरों को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार हुए सभी कृष्णा जिले के रहने वाले कर्मचारी हैं। ये लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी वैन ने टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान हेमंत (32), सुनील (31) तथा मुरलीकृष्णा (32) के रूप में हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News