तेलंगाना: सड़क दुर्घटना में 2 बाईक सवार की मौत

 तेलंगाना के में आज तड़के हैदराबाद-वारांगल राष्ट्र राजमार्ग पर एलेर मंडल के तामगुटुरु में एक बाईक के क्रूजर वाहन की चपेट में आने से दो बाईक सवार की मौत हो गयी;

Update: 2017-03-30 12:05 GMT

यदाद्रि। तेलंगाना के में आज तड़के हैदराबाद-वारांगल राष्ट्र राजमार्ग पर एलेर मंडल के तामगुटुरु में एक बाईक के क्रूजर वाहन की चपेट में आने से दो बाईक सवार की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि बाईक सवार जनागम से हैदराबाद की तरफ जा रहे थे तभी क्रूजर वाहन के साथ बाईक की टक्कर हो गयी। उन्हाेंने बताया कि मृतकों की पहचान एमजी गौस और पेनगैयाह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News